हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,इस रिवायत को "कश्फ़ुल ग़ुम्मा" पुस्तक से लिया गया है। इस रिवायत का पाठ इस प्रकार है:
:قال الامام الصادق علیه السلام
إذا قامَ القائِمُ عليه السلام حَكَمَ بِالعَدلِ وَارتَفَعَ في أيّامِهِ الجَورُ، وأمِنَت بِهِ السُّبُلُ، وأخرَجَتِ الأَرضُ بَرَكاتِها و رَدَّ كُلَّ حَقٍّ إلى أهلِهِ
हज़रत इमाम जाफ़र सादिक़ अ.स. ने फ़रमाया:
जब हज़रत इमामे ज़माना अलैहिस्सलाम ज़ोहूर करेंगे तो अदल और इंसाफ से फैसला करेंगे आप के ज़माने में ज़ुल्म व सितम खत्म हो जाएगा रास्ते पर शांति होगी ज़मीन अपने खज़ाने बाहर निकाल देगी और हर हक़दार को उसका हक़ पलटा दिया जाएगा।
कश्फ़ुल ग़ुम्मा,भाग 3,पेज 255